चूरू। सहायक निदेशक(जनसंपर्क) कार्यालय में समाज सेवी व पर्यावरण प्रेमी शिक्षक बाबूलाल तुनगरिया ने कोरोना वायरस से बचाव व कोरोना टीकाकरण जनजागरूकता अभियान के तहत सहायक निदेशक(जनसंपर्क) कुमार अजय को कपड़े के मास्क भेंट किए। इस अवसर पर सहायक निदेशक(जनसंपर्क) कुमार अजय ने तुनगरिया के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हम सबके सहयोग से हम इस कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कामयाब हो सकेंगे। सरकार व चिकित्सकों द्वारा दिये गए निर्देशों का हम सब निष्ठा से पालन करें। कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाए, दो गज की दूरी बनाए रखें, बार-बार हाथ धोने की आदत को अपनाएं और घर पर ही रहें बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें। कोरोना से सावधान रहें और गाइडलाइन्स का अनुपालन करें। इस अवसर पर तुनगरिया ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए हम ज्यादा से ज्यादा जागरूक बनें और लोगों को जागरूक बनाएं। इस अवसर पर कार्यलय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Home
इंटरव्यूअर इंडिया
#Inspire कोरोना टीकाकरण जनजागरूकता अभियान के तहत सहायक निदेशक(जनसंपर्क) को मास्क भेंट