वैक्सीन की दोनों खुराक लेने का प्रमाण पत्र या आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर ही जा सकेंगे मतगणना स्थल

0
647

मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी साँवर मल वर्मा ने बैठक में दिए निर्देश, कहा-कोविड-19 प्रोटोकॉल की होगी पूर्ण पालना, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

चूरू। सुजानगढ़ विधानसभा उप चुनाव अंतर्गत 2 मई को पॉलीटेक्निक कॉलेज में होने जा रही मतगणना के दौरान मतगणना से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, उम्मीदवार, उनके निर्वाचन व मतगणना अभिकर्ता वैक्सीन की दोनों डोज लिए होने का प्रमाण पत्र अथवा आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट (हार्ड कॉपी) लेकर ही मतगणना स्थल पर जा सकेंगे। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में मतगणना कार्य की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर साँवर मल वर्मा ने यह जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देशों की जानकारी देते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना कार्य के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की समुचित पालना सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने बताया कि 29  अप्रैल को मतगणना कार्मिकों के लिए तथा 30 अप्रैल को अभ्यर्थियों, उनके अभिकर्ताओं व मीडियाकर्मियों की सैंपलिंग के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। मतगणना स्थल पर सभी अधिकारी, कर्मचारी, मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक माइक्रो पर्यवेक्षक, उम्मीदवार, एजेंट मास्क, ग्लव्स आदि पहनकर ही कार्य कर सकेंगे। प्रत्येक पांच राउंड के बाद अधिकारी व कार्मिक अपने हाथ सेनेटाइज करेंगे व ग्लव्स बदलेंगे। निर्वाचित उम्मीदवार का प्रमाण पत्र लेने के लिए उम्मीदवार के साथ केवल दो व्यक्ति जा सकेंगे, जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होनी आवश्यक है। चुनाव परिणाम के बाद किसी प्रकार की रैली या समारोह की अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्थल पर जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यक्तियों  के लिए  29 अप्रैल को कलक्ट्रेट कैंपस में सवेरे 10 बजे तथा मीडियाकर्मियों के लिए 30 अप्रैल को सवेरे दस बजे सूचना केंद्र में जांच शिविर होगा। उन्होंने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा को मतगणना स्थल पर दक्ष चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों, आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, मतगणना स्थल पर एंबुलैंस आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने,  प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनिंग की समुचित व्यवस्था करने, मतगणना स्थल पर क्वारेंटाइन सेंटर संचालित करने, मतगणना के दौरान प्रयुक्त फेस मास्क, ग्लव्स आदि का समुचित निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद कमिश्नर को मतगणना से पूर्व एवं मतगणना के बाद चार बार मतगणना स्थल  के समुचित सेनेटाइजेशन के लिए कहा।
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा केे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर नियुक्त सुरक्षा कार्मिकों के संबंध में भी समस्त कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाएगी।  इस दौरान एडीएम पीआर मीना ने मतगणना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में सीईओ सत्तार खान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, एसीपी मनोज गरवा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, नगर परिषद आयुक्त,  एडीईओ सांवर मल गुर्जर, ओम फगेड़िया, निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी, रविंद्र बुडानिया, डीएसओ सुरेंद्र महला, नरेंद्र राठौड़, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बजरंग सोनी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

बीजेपी युवा मोर्चा के रक्तदान एवं प्लाज्मा डोनेशन शिविर का शुभारंभ

शराब ठेकेदारों ने दी धरना शुरू करने की चेतावनी

रंगोली बनाकर दिया जागरूकता का संदेश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here