डॉ. शेखावत देश के होम्योपैथ्स का करेंगे नेतृत्व

0
902

चूरू। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अमरसिंह शेखावत 6 से 8 जुलाई तक तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांफ्रेंस में इन्टरनेशनल होम्यो. मेडिकल लीगा, नेपाल के निमंत्रण पर देश के होम्योपैथ्स का नेतृत्व करेंगे। 5 जुलाई को कुमास हाउस, चूरू में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता जिला व्यापार एवं उद्योग संघ, चूरू के अध्यक्ष विमल सारस्वत ने की तथा मुख्य अतिथि पूर्व पी.एम.ओ. डॉ. एच.एम. सरीन थे। विदाई समारोह में विमल सारस्वत ने कहा कि डॉ. शेखावत ने होम्यो. जगत में कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम बढ़ाया है। मुख्य अतिथि डॉ. सरीन ने डॉ. शेखावत की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हुए बताया कि इससे चूरू तथा सम्पूर्ण शेखावाटी क्षेत्र का मान बढ़ा है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने डॉ. शेखावत की चिकित्सा तथा समाज सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। डॉ. अमरसिंह शेखावत काठमाण्डू (नेपाल) में आयोजित इन्टरनेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कांफ्रेंस में पथरी, गठिया, पाईल्स, एलर्जी-नजला तथा चर्म रोगों पर अपना पूर्व का मान्य शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर केशरी सिंह महनसर, पन्ना लाल गुर्जर, कप्तान नारायण सिंह, ओेम प्रकाश कस्वां, कप्तान मदन सिंह, भगवान सिंह राठौड़, गुलाब सिंह, लादू सिंह, डॉ. कौशल, शार्दुल सिंह, राकेश मांजू, गुमान सिंह, कन्हैयालाल राजपुरोहित सहित परिवारजन एवं मित्रों ने माल्यार्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here