राजस्व मंत्री ने बाड़मेर में किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

0
900
बाड़मेर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को बाड़मेर के पचपदरा स्थिति ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया। उन्होने यहां कार्यरत तीन ऑक्सीजन प्लांटों को लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत समीक्षा की।
इसके पश्चात् राजस्व मंत्री ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत एवं जिला कलक्टर लोक बन्धु ने उपखण्ड कार्यालय बालोतरा में बैठक लेकर कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सर्पोटेड, आईसीयू एवं वेन्टीलेटर युक्त बेड्स एवं आवश्यक चिकित्सकीय संसाधन की उपलब्धता तथा कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे प्रबन्धों की समीक्षा की। इस दौरान श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होने कहा कि शादियों की सीजन के दौरान कोरोना संक्रमण और ज्यादा बढ़ रहा है, जो कि चिन्ताजनक है। उन्होने कहा कि जिले को प्राप्त हो रही ऑक्सीजन एवं रेमडेसिवीर इंजेक्शन का बेहतर ढं़ग से प्रबन्धन किया जाए। उन्होने मुख्यमंत्री की नो मास्क नो एन्ट्री की पहल को आमजन के हित में जन आन्दोलन में परिवर्तित करने के साथ ही लोगों को हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here