सीकर। पर्यावरण दिवस के अवसर पर फिल्म एक्ट्रेस माहिया दाधीच के नेतृत्व में स्थानीय पिपराली रोड़ पर सीएलसी कोचिंग के पास पौधारोपण किया गया। माहिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेडो की महत्वपूर्ण भूमिका है अत: देश से कोरोना मुक्त होने पर 1लाख नीम के पौधे लगाए जाने का संकल्प उनकी टीम ने लिया है। जिसकी शुरूआत आज की है।इस अवसर पर संतोष जांगिड़, कमलेश कुमावत, पुष्पा जांगिड़, बनारसी देवी, पूनम, हिमांशु शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।आपको बता दें कि माहिया की अपकमिंग फिल्म ”आईपीएस वैष्णवी” की शूटिंग शुटिंग कोरोना संक्रमण के चलते देश्व्यापी लॉकडाउन के कारण रोकनी पड़ी थी। माहिया के अनुसार जैसे ही हालात सामान्य होगें शूटिंग फिर से शुरू की जाएगी।