सीकर जिले के जाजोद में कोविड़ केयर सेन्टर का शिक्षा राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

0
468

सीकर। शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने और कोविड रोगियों के समुचित उपचार के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसी भी रोगी को ऑक्सीजन की कमी से मरने नहीं दिया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री बुधवार को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के जाजोद में कोविड केयर सेन्टर के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। श्री डोटासरा ने कहा कि जाजोद कोविड़ केयर सेन्टर में 30 बैड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। सेन्टर में ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, रेमिडिसिविर इंजेक्शन सहित अन्य संसाधनों की आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चत की जाएगी। उन्होंने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत इन संसाधनों के लिए 32 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में 50 लाख रूपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा जिससे रोगियों को ऑक्सीजन स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जाजोद कोविड केयर सेन्टर, सीएचसी लक्ष्मणगढ़ एवं बलारां के लिए सालासर धाम विकास समिति की तरफ से तीन एम्बुलेंस जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी। शिक्षा राज्यमंत्री ने प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here