चूरू। चूरू को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उभारने तथा जिले की पर्यटन संभावनाओं को आकार देने के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल मालजी का का कमरा में ‘एक्सप्लोर द हिडन जेम ऑफ राजस्थान एट शेखावाटी शोकेस’ इवेंट का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार सवेरे दस बजे शुरू होने वाले समारोह में जिला कलक्टर संदेश नायक, सभापति पायल सैनी सहित फोटोग्राफर अजय सूद, सूरज मल सुराणा, श्याम सुंदर शर्मा, अरविंद बालाण, ब्लॉगर रमा कुमार, कंटेंट क्यूरेटर सुखमान ढिल्लन, केमलमैन विजय सिंह राठौड़, अतुल, हनुमान मल कोठारी सहित पर्यटन से जुड़े विशिष्ट व्यक्तिगण शिरकत करेंगे। इस दौरान जिले में पर्यटन को बढावा देने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।