चूरू । राजकीय लोहिया महाविद्यालय का दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम का शुभारंभ जिला कलेक्टर संदेश नायक ने किया। सरगम का उद्घाटन करते हुए जिला कलेक्टर ने अपने विद्यार्थी जीवन के किस्सों को शेयर करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन तय करता है कि आपकी जिन्दगी की दिशा क्या होगी। पढ़ाई जितनी अनिवार्य है उतना ही व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए सहशैक्षिणक गतिविधिया भी आवश्यक है। परीक्षा के तनाव भरे माहौल में सरगम में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियाँ आपको राहत देगी। उन्होंने कहा कि जीवन का लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने के लिए शिद्दत से जुट जाओ।
इस अवसर पर शिक्षाविद हनुमाना राम ईसराण ने कहा कि विद्यार्थी जीवन की हर गतिविधि आपको जिन्दगी में आगे लेकर जाती है। उन्होंने रोज डे का हवाला देते हुए कहा कि जीवन में काँटे प्रतिकूल परिस्थितियाँ है और इन के बीच भी गुलाब की तरह खिला जा सकता है और महका जा सकता है। इससे पहले जिला कलेक्टर, प्राचार्य दलीप पूनिया, छात्रसंघ अध्यक्ष देवव्रत मोगा, छात्र परामर्शदाता सुरेश कुमार, सरगम संयोजक मंजु शर्मा ने सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सरगम की शुरुआत की। मोनिका भान्बू, खुशी शर्मा, संदीप शर्मा, रितेश ने सरस्वती वन्दना की व आरिफ मीरासी ने स्वागत भाषण दिया। अपने स्वागत भाषण में प्रांतीय दलीप पूनियाँ ने महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा का उल्लेख किया साथ ही महाविद्यालय खेल मैदान के अभाव का भी उल्लेख किया व जिला कलेक्टर से अनिवार्य कार्यवाही के लिए कहा।छात्रसंघ अध्यक्ष देवव्रत मोगा ने विद्यार्थी का आह्वान किया कि उन्होंने मुझे जिताकर सकारात्मकता को चुना है इसी सकारात्मकता के साथ वे कॉलेज हित व देश हित में काम करे।सरगम के पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में राजस्थानी एकल नृत्य में बिन्दिया राणा प्रथम व डिम्पल नाहटा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मिमिक्री प्रतियोगिता में डिम्पल नाहटा ने प्रथम व अजीत सिंह ने द्वितीय स्थान प्रप्राप्त किया। राजस्थानी एकल गायन प्रतियोगिता में रितेश प्रजापत ने प्रथम व आरिफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में निशा प्रजापत ने प्रथम व डिम्पल नाहटा नेद्वितीय स्थान प्राप्त किया, युगल नृत्य प्रतियोगिता में मोनिका व खुशबू ने प्रथम व द्वितीय नरेश झाझड़ा प्रमोद नायक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । अन्त्याक्षरी में राजस्थान की जान ने प्रथम व भारत की शान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सरगम संयोजक मंजु शर्मा ने आभार व्यक्त किया। संचालन एस. डी. सोनी व भवानीशंकर शर्मा ने किया।