चूरू। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन जिले के सभी राजकीय कार्यालयों में यातायात जागरुकता और नियमों का पालन करने की शपथ ली गई। कलक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर संदेश नायक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई।
इस मौके पर जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि हम सभी अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदार लोग हैं। हमें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और युवाओं को भी बताना चाहिए कि किस प्रकार यातायात नियमों की अवहेलना हमारी जान ले सकती है और हमारी लापरवाही हमारे परिवार पर भारी पड़ सकती है।
इस दौरान एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम अवि गर्ग, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, डीटीओ संजीव दलाल, पीआरओ कुमार अजय, डीएसओ सुरेंद्र महला, आपणी सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, लेखाधिकारी नंदलाल सिंह, सांवर मल गुर्जर, सांवर मल गहनोलिया, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन लाल मीणा, विद्याधर पूनिया, रामसिंह सिहाग, शंकर लाल सैनी, शेर सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।