चाईनीज मांझे को लेकर कलक्टर सख्त, हो रही कार्रवाई

0
684

चूरू। मकर संक्रान्ति के पर्व पर होने वाली पंतगबाजी के दौरान उपयोग में लिये जाने वाले चाईनीज मांजे/पक्का मांझा से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला कलक्टर संदेश नायक ने इसे गंभीरता से लिया है तथा सभी उपखंड अधिकारियों तथा स्थानीय निकायों के आयुक्त को दुकानों की सघन जांच व कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि प्लास्टिक या सिन्थेटिक धातु यथा आयरन पाउडर आदि से तैयार खतरनाक धागे के उपयोग से पक्षियों, पशुओं यहां तक की मनुष्यों को भी दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है तथा कई बार जान भी चली जाती है। इसे देखते हुए समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, स्थानीय निकायों के आयुक्त/अधिशाषी अधिकारियों को ऎसे खतरनाक धागे पर रोक लगाने हेतु संबंधित दुकानों की रेन्डम चैंकिंग के निर्देश दिये गए हैं।
जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में विभिन्न अधिकारियों द्वारा लगातार प्रतिबंधित मांझा जब्त किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को रतननगर पालिका की ओर से की गई कार्यवाही में 68 किलो मांझे को जब्त कर नष्ट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here