चूरू। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस (बाल दिवस) के अवसर पर गुरुवार को जिला बाल अधिकारिता विभाग द्वारा आपणी पाठशाला के सहयोग से जिला मुख्यालय पर “जागरुकता रैली” का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने कलेक्ट्रेट से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरूण सिंह शेखावत ने कहा कि बाल सप्ताह के दौरान 14 से 20 नवम्बर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। रैली से पूर्व आपणी पाठशाला के छात्र-छात्राओं द्वारा “हैप्पी बर्थ डे चाचा नेहरू” लिखित केक काटा गया। रैली समापन पर बच्चों द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के बीच जाकर नृत्य, गीत एवं खेलकूद गतिविधियों के जरिए बाल अधिकारों के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया।
रैली के दौरान जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कुमार अजय, सहायक निदेशक अशफाक खान, आपणी पाठशाला के संचालक धर्मवीर जाखड़, कैलाश शर्मा, श्रीमती योगिता कुमावत, रामेश्वरलाल प्रजापति, संतोष परिहार, हेमसिंह शेखावत, दिनेश सैनी सहित अधिकारी, कार्मिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
विशेष सेमीनार ः- जिला बाल अधिकारिता विभाग के निर्देशन में बाल कल्याण समिति के सदस्यों, विशेष पुलिस किशोर इकाई व श्रम विभाग द्वारा देपालसर व कोटवाद ताल ग्राम पंचायत में बाल संरक्षण एवं अधिकारों संबंधी विशेष सेमीनार का आयोजन किया गया।