चूरू। सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त, सहकारिता रजिस्ट्रार एवं जिले के प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से जिले मेंं पिछले एक वर्ष में हुए विकास कार्यों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रकाशित ‘जिला दर्शन चूरू’ पुस्तिका का विमोचन किया।
इस मौके पर उन्होंने पुस्तिका में संकलित सामग्री की सराहना की और कहा कि जिले की विकास यात्रा पुस्तिका में झलक रही है।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि पुस्तक में जिले को लेकर की गई महत्त्वपूर्ण घोषणाओं के क्रियान्वयन, विभिन्न विभागों की गतिविधियों एवं जिले में किए गए नवाचारों को स्थान दिया गया है। इस दौरान सीईओ आर एस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, तारानगर एसडीएम अर्पिता सोनी एवं पुस्तिका के संपादक एवं सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय एवं मीडियाकर्मी, जनसंपर्क कर्मी, अधिकारीगण उपस्थित थे।