जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न

0
715

जैसलमेर। जिला कलक्टर के सभाकक्ष मे सोमवार ग्राम स्वराज अभियान के तहत बैंकिंग एवं वित्तीय समावेषन योजनाएं यथा प्रधानमंत्री जनधन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता एवं भारत सरकार के नोडल ऑफिसर हिमांषु जोषी कार्यकारी निदेषक ओरियण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की उपस्थिति में संपंन हुई जिसमें सभी बैंकों के उच्च अधिकारी, जिला समन्वय अधिकारी मौजूद थे। जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज अभियान की तीनों योजनाएं नीति आयोग के इंडिकेटर में शामिल हैं इसलिए सभी बैंकों को निर्देष दिया कि तीनों योजनाओं में लक्ष्य अति शीघ्रपूर्ण करें तथा किसी प्रकार की कोई बाधा आती हैं तो अग्रणी बैंक के माध्यम से पहुचाये ताकि उसका समाधान करवाया जा सके।
बैठक के दौरान ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत आकांक्षी जिला जैसलमेर के 189 चयनित गांवों में 10 बैंकों 48 शाखाओं द्वारा 10057 जनधन खाते खोलने का लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के क्रमषः 31573 व 15605 नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किये गये थे जिनके विरूद्ध आज तक 3067 जनधन खाते खोले गये, 5419 सुरक्षा बीमा एवं 2304 जीवन ज्याति बीमा के नामांकन किये गये। नोडल ऑफिसर जोषी ने वित्तिय सेवाएं विभाग भारत सरकार के निर्देष सभी बैंकों को देते हुए कहा की जिले के चयनित गांवों में शत प्रतिषत संतृप्त करने का कार्य हर हाल में 25 जुलाई तक पूर्ण कर लिये जावे क्योेंकि भारत सरकार ग्रामीण विकास पर विषेषजोर दे रहीहैं। भारत सरकार बैंकों की स्टेकहॉल्ड रहैं इसलिए बैंको को सरकार द्वारा बताये गये सामाजिक उत्थान के कार्य करने है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित गांवों में जनधन खाते खोल कर सामाजिक सुरक्षा की बीमा योजनाओं से संतृप्त करना हैं। बैठक मे बैंकों की व्यवहारिक समस्या को देखते हुए लखा गांव को तीनों योजनाओें में संतृप्त करने का कार्य आईसीआईसीआई बैंक लखा शाखा का सौंपा गया तथा बचलासर गांव को संतृप्त करने का कार्य पंजाब नेषनल बैंक मोहनगढ को सौंपा गया।
बैठक में जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, ओरियण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स के महाप्रबंधक श्यामटंडन, भारतीय स्टेटबैंक के उपमहा प्रबंधक विनितकुमार, बैंक ऑफइण्डिया के उपमहा प्रबंधक गोपाललाल बुनकर, ओरियण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स के उपमहा प्रबंधक आर.सी. कुहाड़, नाबार्ड के जिला प्रबंधक दिनेष प्रजापत तथा अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक रामजीलाल मीना डॉ.बृजलाल मीणा उपस्थित थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंध कों भारतीय स्टेट बैंक के टीकम सिंह गहलोत, मरूधरा ग्रामीण बैंक के एस.एस. गहलोत, पंजाब नेषनल बैंक के एफ.सी. सिंघल, बैंक ऑफ बडौदा के मनीषनाथ मेहरोत्रा आदि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here