मेडिक्लेम पॉलिसी के आवेदन तत्काल भिजवाने के निर्देश

0
886

चूरू। सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी ने सभी जिलों के जनसंपर्क अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अधिस्वीकृत पत्रकारों को दी जाने वाली कैशलेस मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी के आवेदन भरवाकर तत्काल आयुक्तालय पहुंचाएं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन अधिस्वीकृत पत्रकारों द्वारा पूर्व में पॉलिसी करवाई गई है, उनके भी नवीनीकरण के लिए आवेदन जमा करवाया जाना है। नई पॉलिसी के लिए बीमा आवेदन मय दस्तावेज आयुक्तालय भिजवाया जाना है। इस मौके पर उन्होंने जनसंपर्क सेवा के अधिकारियों से कहा कि वे प्रभावी ढंग से काम करते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं तथा योजनाओं के लाभ पर आधारित सफलता की कहानियां तैयार करें ताकि और लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ मिले।
इस दौरान अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), अतिरिक्त निदेशक प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, अलका सक्सेना ने भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। वीसी के दौरान चूरू जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केंद्र पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, एपीआरओ सीताराम जांगिड़, विक्रम सिंह, जसवंत सिंह, रामचंद्र मेघवाल भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here