तैयारियां शुरू चित्तौड़गढ़, उदयपुर व प्रतापगढ़ के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
प्रतापगढ़। आलाप म्युजिकल ग्रुप की ओर से 3 जून को संगम नाम से गीतों भरी शाम का अयोजन किया जायेगा। आलाप गु्रप संस्थापक ललित विष्णावत ने बताया इसमें चित्तौड़गढ, उदयपुर व प्रतापगढ़ के कलाकार हिस्सा लेंगे। जो हिन्दी सिनेमा के नये पुराने गीतो की शानदार प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे। विष्णावत ने बताया कि स्थानीय अर्चना रिसोर्ट परिसर में 3 जून सांय 8 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। गौरतलब है कि आलाप ग्रुप की स्थापना के बाद यह दूसरी प्रस्तुति है। इससे पूर्व चित्तौड़गढ़ में अपनी प्रस्तुति से लोगों को मनोरंजन कर चुके हैं। संस्थापक ने बताया कि आम जनता व सभी संगीत प्रेमियांे के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। ललित विष्णावत द्वारा आलाप ग्रुप का चित्तौड़गढ़ में भी गठन किया गया है।