सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन निकाली सड़क सुरक्षा रैली

0
1164
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवानगी देते डीएसपी हुकम सिंह।

चूरू । कलेक्ट्रेट परिसर में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित 29 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई। रैली को डीएसपी हुकम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में भाग ले रहे युवाओं को सम्बोधित करते हुए डीएसपी हुकम सिंह ने ट्रेफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताते हुए सडक सुरक्षा का संदेश दिया। उन्होने कहा कि आप हैलमेट का प्रयोग सिर्फ चालान के डर से ना करें बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए करें। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता, यातायात प्रभारी शिवभगवान सिंह चैहान, जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, सहायक लेखाधिकारी नन्दलाल सिंह, पीसीआरए कैप्टन दीपक गुप्ता आदि ने भी रैली को रवाना किया। रैली में राजकीय बागला उमावि, नवज्ञान ज्योति उमावि, श्रीजैनकेसर बालिका विद्यालय आदि स्कूलों के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के सन्देश की पट्टिया लेकर आमजन को जागरूक करते हुए रैली इन्द्रमणी पार्क में पहुंची। पार्क में पेट्रोलियम सरंक्षण अनुसंधान एसोसिएशन जयपुर के द्वारा रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सड़क सुरक्षा एवं इंधन सरंक्षण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। संचालन दीपक व जितेन्द्र सिंह ने किया। प्रतियेागिता में अव्वल रहे राजेश प्रजापत, रफीक गौरी, विक्रम जवाटिया, मामराज प्रजापत, पंकज कुमार, फिजा, सुनीता आदि को पुरस्कार देककर अतिथियों ने पुरूस्कृत किया। रैली में परिवहन विभाग के नरेन्द्र सिंह अवाना, भंवरलाल, ओमप्रकाश स्वामी, शिक्षा विभाग के नन्दलाल बौद्ध, धर्मपाल सिंह, रमेश पुनिया, समीर खां, अमित शर्मा, यातायात के ओमप्रकाशष् एचसी रामनिवास, राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, मनोज व किरण शर्मा एवं सीमा सोनी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here