शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
982

चूरू। वीर तेजा स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में दुसरी शूटिग बाल प्रतियोगिता वन विहार कॉलोनी चूरू में प्रारम्भ हुयी। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पवन कस्वां मुख्य लेखाधिकारी इन्दिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर तथा अध्यक्ष शिवभगवान भाटी ने की। क्लब के राकेश मोटसर ने बताया की प्रतियोगिता में आठ टीमे भाग ले रही है। पहला मैच अग्रेस नगर चूरू व राणासर के मध्य रहा समारोह के मुख्य अतिथि ने खले के महात्व पर जोर दिया था जीवन के खेल के महात्व पर जोर दिया था। जीवन में खेल का महत्पूर्व योगदान है। समारोह में जखवन्त, भवर, राजवी, मदन महार्षि, रामचन्द जांगिड, किशनलाल बाबल, माणक चंद जाखड, बरजुराम जागिड, ओम शर्मा, उपथित थे। क्लब के जिला मंत्री राजेन्द्र राठौड भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मसउदुल हम शा.शि. ने किया। मैच रोकरी अफजल जान जयसिंह मेहन्द्र सिंहाग आदी ने निर्णायक की भूमिका निभायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here