जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

0
873

चूरू । झाारिया मोरी स्थित संस्कृत विद्यालय में लायन्स क्लब द्वारा आयोजित स्वेटर वितरण समारोह में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई । क्लब प्रवक्ता लायन डाॅ. कमल वशिष्ठ ने बताया की क्लब द्वारा हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी सर्दी के मौंसम में स्थानीय रा.पूर्णानन्द वरि.उपा.सं.विद्यालय चूरू में जरूरतमन्द बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया । क्लब अध्यक्ष लाॅयन बालकिशन राजगडिया ने बताया की क्लब हर वर्ष सर्दी के मौंसम में स्वेटर व कम्बल वितरण का कार्यक्रम करता है। अध्यक्ष ने विद्यालय जरूरत पडने पर अन्य सामान उपलब्ध कराने का आस्वासन दिया। विद्यालय के प्राचार्य सीताराम शर्मा ने क्लब द्वारा की जाने वाली सेवाओं को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर लाॅयन सी.पी. खत्री, लक्ष्मीनारायण शर्मा संजय कस्वा, बजरंग महनसरीया, अनुराग बाघ, महेन्द्र धानुका,राजीव शर्मा,आबिद खान सहित विद्यालय में प्रेम प्रकाश वशिष्ठ ,राकेश शर्मा,प्रताप सिंह श्योराण,विक्रम वर्मा, जीवण बुन्देला,उम्मेद सिंह,विनोद शर्मा, सोनिया शर्मा सहित विद्यालय के सभी कार्मिक उपस्थित थे। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूम में बालकिशन बावलिया उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here