मनजिंदर सिंह लेघा पुन: बार संध हनुमानगढ़ के अध्यक्ष निर्वाचित

0
296

हनुमानगढ़। हिमांशु मिड्डा। बार संघ हनुमानगढ़ के चुनाव सोमवार को संपन्न हुए जिसमें दूसरी बार मनजिंदर सिंह लेघा अध्यक्ष चुने गए। सोमवार को हुई मतगणना में कुल 533 मत दान हुए जिसमें मनजिंदर सिंह लेघा को 275 एवं जितेंद्र सारस्वत को 193 मत प्राप्त हुए और 82 मतों से मनजिंदर सिंह लेघा विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर सुमित अरोड़ा को 294 मत एवं अनिल बिश्नोई को 119 सुनील परिहार को 117 मत प्राप्त हुए जिसमें सुमित अरोड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल बिश्नोई को 177 वोटों से हराया। सचिव पद पर राजकुमार बगोरिया को एक 175 मत प्राप्त हुए प्रदीप को 132 और राकेश को 131 मत प्राप्त हुए जिसमें राजकुमार भगोरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप को 44 मतों से हराया। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर शालू रानी को 265 एवं कुलविंदर कैप्टन को 263 मत प्राप्त हुए जिसमें शालू रानी 2 मतों से विजई रही। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर पूनम शर्मा को 389 व ममता को 131 मत प्राप्त हुए जिसमें पूनम 258 मतों से विजई रही। इस मौके पर प्रदुमन परमार, प्रवीण परमार, गणेश गिलहोत्रा, नितिन छाबड़ा ,अलंकार सिंह, नरेंद्र वर्मा, रामनिवास माण्डन, विजय जोशी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here