जयघोष, उल्लास तथा ढोल नगाडो के साथ मूर्ति प्रतिष्ठा सम्पन्न

0
1289


जैसलमेर। राणी रूपादे मंदिर पालिया के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन गुरूवार को भारी जन समुदाय के जयघोष और उल्लास तथा ढोल नगाडो से मूर्ति प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। इसमें बडी तादाद में जैसलमेर, पोकरण व आसपास के गांवों के धर्म प्रेमियों ने उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम के तहत आज प्रातः कुटिर हवन, भगवती न्यास, षिखर ध्वज पूजन तथा यज्ञ पूर्णाहूति सम्पन्न हुई। षिखर कलष सिरोही एचएच रघुबीर सिंह, रावल किषनसिंह जसोल, रावल विक्रम सिंह सिणधरी, रावत त्रिभुवनसिंह बाडमेर,ठाकुर गजेन्द्र सिंह, लूणाराव जी द्वारा स्थापित किए गए। विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह षाहपुरा, राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पोकरण विधायक षैतान सिंह भाटी, क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर, डोडियाली राव साहब भंवर सिंह जी, ब्रहमधाम गादीपति तुलछाराम जी, दुधेष्वरमठ गाजियाबाद के महंत नारायणगिरी जी, तारातरा मठाधीष प्रताप पुरी जी, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, सिणली मठाधीष षंकर भारती जी तथा अनेकानेक साधु संतों तथा अति विषेष गणमान्य लोगों ने दर्षन कर पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर भामाषाहों का सम्मान किया गया। आज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन करीब पचास हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रतिष्ठा की पूर्णाहूति पर हैलीकाॅप्टर से फूलों की बारिष की गई। आसपास के सैकडो गांवों से तथा दूर दराज से श्रद्वालु बडी तादाद में आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here