राष्ट्रीय किसान मोर्चा (रजि.) का दल पहुंचा दिल्ली, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा को दिया समर्थन
श्रीगंगानगर। इलाके के किसानों के हकों की आवाज उठानें के लिए हमेशा से संघर्षरत रहने वाले मुख्य संगठन राष्ट्रीय किसान मोर्चा (रजि.) का एक दल सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मोर्चा के महासचिव डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा के नेतृत्व में सोमवार दिल्ली पहुंचा। सैकड़ों किसानों के साथ पहुंचे डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा ने कहा कि किसानों को उनका हक दिलाकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों, फसलों की कीमत आदि मसलों को लेकर आज अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेतृत्व में देश के सभी प्रांतों से किसान दिल्ली पहुंचें हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने भी इसे अपना समर्थन दिया है एवं मोर्चा का दल सोमवार दिल्ली पहुंचा है। इस दल में मुख्य रूप से से उनके साथ चौधरी गोविन्दराम, डॉ. बख्शीश सिंह, डॉ. कमल सिंह, देवीलाल आदि के साथ इलाके के सैकड़ों किसान दिल्ली पहुंचे हैं। श्री अरोड़ा ने कहा कि किसानों की मुख्य मांगों में भारतीय बीज बाजारों में विदेशी कम्पनियों का नियंत्रण समाप्त करने, बीज, खाद, कीटनाशक, डीजल आदि के दाम कम करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने तथा फसलों का पर लागत मूल्य का 1.5 गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने जेसी मांगें प्रमुख हैं।