उदयपुर म होगा 7 से 9 नवंबर तक ग्राम का आयोजन
प्रतापगढ़। प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्रीमती नीलकमल दरबारी ने बताया कि उदयपुर के महारणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्ववविद्यालय के प्रांगण में 7 से 9 नवंबर तक ग्राम का आयोजन होगा। श्रीमती दरबारी गुरूवार को पंत कृषि भवन म ग्राम आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थे।
श्रीमती दरबारी ने बताया कि ‘ग्राम‘ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में त्वरित और सतत विकास के माध्यम से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करना है। उन्होंने कहा कि उदयपुर ‘ग्राम‘ म 30 हजार से अधिक किसान शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त इस वैश्विक आयोजन म दक्षिणी राजस्थान की जलवायु के अनुरूप विश्व भर की सर्वोत्तम कृषि विधियों और प्रौद्योगिकीयों का प्रदर्शन किया जायेगा। यह मीट निवेशकों, मैन्यूफैक्चरर्स के साथ-साथ शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
प्रमुख शासन सचिव, कृषि, श्रीमती दरबारी ने कहा कि आयोजन म जाजम चैपाल के माध्यम से किसान विशेषज्ञों से अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। ग्राम के दौरान 1500 वर्ग मीटर म स्मार्ट फार्म बनाया जाएगा, जिसम विश्व भर म खेती म हो रहे नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पशु फार्म पर उन्नत नस्ल के पशुओं को दिखाया जाएगा। इसम नवीनतम कृषि यंत्रा, बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति, ग्रीन हाऊस, पाॅली हाऊस और अन्य अद्यतन कृषि तकनीकों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। श्रीमती दरबारी ने उपस्थित अधिकारियों से ग्राम की तैयारियों का जायजा लिया और निश्चित समय सीमा म कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक म कृषि आयुक्त श्री विकास सीतारामजी भाले, कृषि विपणन विभाग के निदेशक श्री नन्नमूल पहाड़िया, उद्यान विभाग के निदेशक श्री वीपी सिंह, राजस्थान स्टेट सीड्स काॅर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक श्रीमती सुषमा अरोड़ा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुंतल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।