विश्व जनसंख्या दिवस पर लगाये पौधे

0
873

चूरू। जिला पर्यावरण सुधार समिति व अग्रसेन नगर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व जनसंख्या दिवस पर बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। गुरुवार को समिति द्वारा तहसील में 500 पौधे लगाने की शपथ ली गई थी। जिसका शुभारंभ अग्रसेन नगर के स्वास्थय केन्द्र में 11 पौधे लगाकर की गई। पौधे रोपण का प्रोग्राम किया गया। डाॅ.एहसान गौरी ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना हमारा मुख्य उद्देश्य है। डॉ गौरी ने बताया कि जिला पर्यावरण सुधार समिति इस क्षेत्र बहुत अच्छा कार्य कर रही है जिला पर्यावरण सुधार समिति सामाजिक कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैै। इस अवसर पर खंड कार्यक्रम प्रबंधक ओमप्रकाश प्रजापत स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकारब खान अग्रसेन नगर के शहरी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र की प्रभारी डाॅ.सूमन धानिया ने कहा कि पौधे लगाने से वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने क्षेत्र में पौधे लगाने होंगे। संस्था निदेशक किशन वर्मा,चाईल्ड हैल्प लाईन जिला समन्वयक कपिल भाटी, टीम सदस्य समीर पठान, गुड्डी देवी, जितेन्द्र जाट, जयकरण कांटिवाल, मंजू देवी, ललित शर्मा व भारती छड संगीता, सविता, संजू, सालिनी आदी स्टाॅफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here