झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा वीर प्रदीप कुमार शुक्ला की प्रेरणा से प्रखर शुक्ला, अमन पूनियां व प्रतिभा मिश्रा के सौजन्य से जेके सीनियर पब्लिक सैकंडरी स्कूल अलसीसर में शाला के 160 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरण किए। कार्यक्रम में डॉ. एसएन शुक्ला, डॉ. एसके भार्गव, डॉ. नरेंद्रसिंह नरूका, डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत, देवेंद्र कुमार गौड़, सुमेरसिंह कर्णावत, जयप्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ला, सीताराम सैनी, प्रखर शुक्ला, अमन पूनियां, प्रतिभा मिश्रा एवं काफी संख्या में गणमान्य जन व वीर वीराएं उपस्थित रहे।













