उत्तर प्रदेश में झुंझुनू के स्काउट गाइड कर रहे जिले का नाम रोशन, 30 हजार से अधिक स्काउट गाइड ले रहे भाग
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में लखनऊ उत्तर प्रदेश के अटल स्टेडियम पर 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन 23 से 29 नवंबर तक किया जा रहा। जिसका विधिवत उद्घाटन 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ध्वजारोहण के साथ किया। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस जंबूरी में राजस्थान प्रदेश से 1703 स्काउट्स गाइड्स, प्रभारी एवं अधिकारी सहभागिता कर रहे हैं। जिसमें झुंझुनूं जिले से प्रेरणा सीनियर सैकंडरी स्कूल नवलगढ़ के 12 स्काउट्स यूनिट लीडर कविराज के नेतृत्व में तथा आठ गाइड्स गाइड कैप्टन अनिता के नेतृत्व में, जीपीएस पोद्दार नवलगढ़ के छह स्काउट प्रभारी रौनक वर्मा के नेतृत्व में तथा जीपीएस पोद्दार नवलगढ़ की चार गाइड्स ममता के नेतृत्व में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ मंडी के चार स्काउट एवं रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर के पांच स्काउट्स स्काउट प्रभारी सुनिल कुमार के नेतृत्व में कुल 48 स्काउट गाइड सहभागिता कर रहे हैं। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जंबूरी में देश अनेक राज्यों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा स्काउट गाइड गेट, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, कैंप क्राफ्ट, स्किल, लोक नृत्य, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, बैंड प्रदर्शन, प्रदर्शनी, एडवेंचर सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। विजेता राज्य को नेशनल चीफ कमिश्नर शील्ड से सम्मानित किया जाएगा।
झुंझुनूं के तीन लीडर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि झुंझुनूं जिले के लीडर ट्रेनर प्रहलादराय जांगिड़, पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसरामपुरा के स्काउट प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर शिव प्रसाद वर्मा, रोवर लीडर विक्की कुमार, राष्ट्रीय स्तर पर संचालक दल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं। झुंझुनूं के प्रहलाद राय जांगिड़ उत्तर प्रदेश राज्य के सब कैंप चीफ तथा शिवप्रसाद वर्मा राजस्थान प्रदेश के डिप्टी सब कैंप चीफ की भूमिका निभा रहे हैं। रोवर लीडर विक्की कुमार को विशेष कार्य दिया गया है।
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |













