
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री राष्ट्रीय वीर जाट सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चौधरी के निर्देशानुसार जिले की बिसाऊ तहसील के महनसर गांव निवासी युवा नेता एडवोकेट अंकित जाखड़ को श्री राष्ट्रीय वीर जाट सेना के जिला संयोजक झुंझुनूं के पद पर मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एडवोकेट अंकित जाखड़ को मनोनीत होने पर उन्हे शुभकामनाए देते हुए आशा व्यक्त की है कि उनकी नियुक्ति से समाज में समरसता और भाईचारे की भावना से सगंठन की गतिविधिया तेज होगी और सामाजिक कुरीतियों को हटाने और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में सफल होंगे। अंकित जाखड़ को जल्द ही अपनी कार्यकारिणी गठन करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।











