सहकारिता से समृद्धि की ओर: चूरू में सहकार सदस्यता अभियान का भव्य समापन

0
54

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत 30 हजार नए सदस्य जोड़े गए, 34 नई समितियों के प्रस्ताव भेजे

चूरू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण प्रदेश में सहकार से समद्धि की सोच को साकार करने की दिशा में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष —2025 के तत्वाधान में आयोजित हुए सहकार सदस्यता अभियान के समापन पर बुधवार को दी चूरू सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक लिमिटेड, चूरू के प्रधान कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वासुदेव चावला, फतेहचन्द सोती, ओम सारस्वत, सुरेश सारस्वत, अभिषेक चोटिया, योगेश तिवाड़ी, सन्तोष तालणिया, प्रबन्ध निदेशक मदनलाल शर्मा, कॉपरेटिव डीआर सुनील माण्डिया एवं सहकारिता विभाग के निरीक्षक एंव कार्मिक उपस्थित रहे।इस दौरान वासुदेव चावला व ओम सारस्वत ने सहकारिता को बढ़ावा देने, स्वदेशी अपनाने एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के विषय में विचार व्यक्त किए। डीआर सुनील माण्डिया ने अभियान के दौरान अर्जित प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिले में 34 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए गए हैं। प्रबन्ध निदेशक मदनलाल शर्मा ने बताया कि सहकार सदस्यता अभियान के दौरान जिले में उत्साहपूर्वक सहकारिता गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिले में 319 शिविरों का आयोजन कर तीस हजार नए सदस्यों को सहकारिता से जोड़ा गया। इस दौरान 38466 लोगों को सहकारिता कानून की जानकारी प्रदान की गई।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here