चिड़ावा। केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल व वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का चिड़ावा आगमन पर भाजपा नेता राजेश दहिया के नेतृत्व में स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पार्षद मदन डारा, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष डॉ. बीएल वर्मा, नंदलाल शर्मा, शंकरलाल वर्मा, प्रेम सैनी, कमल, आशीष सरपंच नारी, हजारी डांगी, गिरधारी वर्मा, विनोद योगी, राहुल वर्मा, जगमोहन वर्मा, अनिल आई गुप्ता, आशु स्वामी, मोहित तामड़ायत, सुनिल भड़िया, राजेश वर्मा, पूर्व सरपंच शीशराम डांगी, सज्जन गोदारा, गंगाधर सैनी, लीलू मायत, विकास पायल, प्रदीप कुलहरि, अंकित, मनोज सहित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।