चिड़ावा।कस्बे के संकटमोचन द्वारकाधीश मंदिर में बुधवार को जलझूलनी एकादशी (डोला ग्यारस) जलविहार उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें लड्डू गोपाल की झांकी यात्रा निकाली गई। जहां भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्रद्धालूओं द्वारा कान्हा जी के जयकारे लगाए गए। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह भक्तों के द्वारा डोला झांकी में विराजमान ठाकुर जी के दर्शन कर डोला झांकी के नीचे से निकलकर आशीर्वाद लिया गया। झांकी में संकटमोचन द्वारकाधीश के महंत राधेश्याम शर्मा, रजनीकांत मिश्रा, रमाशंकर शर्मा, सौरभ शर्मा, गौरव शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, नवल सैनी, जयसिंह राजपूत सहित बाल गोपाल ने भाग लिया।