चूरू। बालिका महाविद्यालय में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य आशा कोठारी ने स्वच्छता के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता के प्रति छात्राओं को जागृत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी कविता पंसारी ने प्लास्टिक मुक्त परिसर एवं कचरे का उचित निस्तारण विषय परअपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में सहायक आचार्य इंद्रचंद, डॉक्टर मंसूर अली खान ,ग्यारसी स्वामी और मुकेश बालन ने पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और वृक्षारोपण आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त रखें। छात्रा चेष्टा शर्मा, प्रियंका व्यास, मानवी शर्मा ने भी स्वच्छ भारत पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाते हुए स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया।