केम्ब्रीज कॉन्वेन्ट स्कूल के छात्रों का क्रिकेट में राज्य स्तर पर चयन

0
497

सरदारशहर। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वीं चूरू जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सोमासी में किया गया। जिसमें केम्ब्रीज की टीम सैंकड रनर अप रही। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के कारण मोहित सैनी एवं यशवर्धन सिंह का चयन 14 वर्ष आयु वर्ग में राज्य स्तर पर हुआ। केम्ब्रीज टीम ने हर एक मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर टीम के यहाँ पहुचनें पर सम्पूर्ण टीम का मोहित, यशवर्धन सिंह और इनके कोच गोविन्द सिंह का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय निदेशक डॉ सरोज चौधरी ने बताया कि हमारे स्कूल के छात्र पढाई में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करते आयें हैै। इनके लिए विशेष कोचिंग एवं मैदानों की व्यवस्था की गई है। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ। इस अवसर पर विद्यालय के वॉइस प्रिसींपल भैरोसिंह राजपुरोहित, समन्वयक गौरव जेटली भी उपस्थित थे।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here