डाइट चूरू में तीन दिवसीय शारीरिक साक्षरता प्रशिक्षण संपन्न, योग व खेल पर दिया गया जोर

0
19

उपनिदेशक गोविन्द सिंह राठौड़ ने कहा— अनुशासन, योग और खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव, 40 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण

चूरू। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में तीन दिवसीय शारीरिक साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन उपनिदेशक महात्मा गांधी प्रकोष्ठ गोविन्द सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि व्यक्तिव विकास के लिए अनुशासन सर्वापरि है। किसी भी कार्य को यदि हम एकाग्रचित होकर करते हैं, तो इक्कीस दिन के गहन अध्ययन के बाद वह आदत बन जाती है। इसलिए सद्गुणों की वृत्ति और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हमारे दैनिक जीवन में योग की भूमिका अनूठी है। शारीरिक साक्षरता प्रशिक्षण में सभी संभागियो को अपने दैनिक प्रवृति के साथ शिक्षण कार्य में योग और खेल भी करवाने चाहिए। इससे बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास में वृद्धि होती है। जिससे बच्चे की मनोवृत्ति पूर्ण रूप से बदल जाती हैं। संस्था, समाज, राष्ट्र निर्माण के विकास के लिए वही बच्चा निकट भविष्य में पथ प्रदर्शक का कार्य करता है। डब्ल्यू ई प्रभागाध्यक्ष उमा सारस्वत ने बताया कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। शिक्षण कार्य में शिक्षक को नए-नए क्रिया कलाप, गतिविधियां, खेल एवं रोचक तथ्य प्रस्तुत करने चाहिए। सारस्वत ने बताया कि जिले में एक विद्यालय एक खेल के नवाचार को अपनाने में शारीरिक शिक्षक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राष्ट्रीय कार्यकर्ता सुरेश शर्मा ने बताया कि मोबाइल के स्थान पर खेल मैदान में ले जाकर बालक के सर्वांगीण विकास की महती आवश्यकता हैं। पतंजलि योग समिति के सदस्य विजय गोठवाल ने योग के भागों की विस्तृत चर्चा की। आईएफआईसी प्रभागाध्यक्ष विजय लक्ष्मी शेखावत ने बताया कि व्यक्तित्व विकास के लिए ध्यान लगाना अति आवश्यक है। कुसुम शेखावत ने बताया कि शिक्षा के नए-नए आयाम बच्चे के लिए तभी अच्छे साबित होंगे, जब हमारा शिक्षक समाज उसके प्रति पूर्ण रूप से एकाग्र होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगा। संभागी सुरेश बुंदेला ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में खेल जरूरी हैं। खेल से बच्चों का चहुंमुखी विकास होता हैं। संभागी तारा लक्ष्मी शर्मा, दशरथ नैन, लाजवंती, रंजू कंवर सहित जिले के 40 संभागियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News

चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu

रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here