जितेंद्र उर्फ जॉनी ने डेनिस की हत्या के लिए मदिया को उपलब्ध करवाए थे लड़के, हुई छठी गिरफ्तारी

0
6

हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की हत्याकांड में एक और कार्रवाई, परसरामपुरा इलाके का जितेंद्र उर्फ जॉनी मेघवाल गिरफ्तार

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
धनूरी थाने के हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की हत्या के मामले में पुलिस की लगातार धरपकड़ जारी है। पुलिस ने शनिवार को इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने अब इस मामले में वारदात के लिए हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया को बदमाश उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिले के गोठड़ा थाना क्षेत्र के चौढानी की ढाणी तन पसरामपुरा निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जॉनी पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या छह हो गई है। पुलिस जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पांच आरोपियों से पूछताछ और मामले की जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार उर्फ अज्‍जू, ताराचंद, पंकज जाट को मंदीप उर्फ मदिया ने जितेंद्र उर्फ जोनी के जरिए ही डेनिस बावरिया की हत्‍या के लिए बुलवाया था। गिरफ्तार जितेंद्र उर्फ जोनी ने पूछताछ पर बताया कि वह स्‍वयं पहले से ही मंदीप उर्फ मदिया की गैंग से जुड़ा हुआ था तथा मदिया से उसके व्‍यक्‍तिगत सम्‍पर्क भी थे। मदिया गैग के लिए वह काम भी करता था। इसलिए 19 अक्टूबर को मंदीप उर्फ मदिया ने जितेंद्र उर्फ जोनी को डेनिस बावरिया की हत्‍या करने के लिए चार—पांच लड़के लेकर आने के लिए कहा था। मंदीप उर्फ मदिया ने ऐसे लड़कों की डिमांड की थी जो पहले से उसके संपर्क में हो तथा मदिया गैंग में मिलकर वारदात कर रुपए कमाना चाहते हो। जिसके बाद जितेंद्र उर्फ जोनी ने अपने दोस्‍त अजय कुमार उर्फ अज्‍जू, ताराचंद, पंकज जाट, धर्मपाल को इस काम के लिए तैयार किया। क्‍योंकि अजय कुमार उर्फ अज्‍जू, ताराचन्‍द, पंकज जाट, धर्मपाल आदि पहले भी कई बार जितेन्‍द्र उर्फ जोनी को मंदीप उर्फ मदिया से मिलवाने के लिए कहते रहते थे तथा उसकी गैंग मे शामिल होकर रुपए कमाना चाहते थे। इसलिए जब जितेन्‍द्र उर्फ जोनी ने अजय कुमार उर्फ अज्‍जू वगैरा को डेनिस बावरिया की हत्‍या की योजना बताई तो वे तुरंत तैयार हो गए तथा जिस पर जितेन्‍द्र उर्फ जोनी ने उनको मन्‍दीप उर्फ मदिया गैंग मे शामिल होकर रुपए कमाने का लालच देकर मन्‍दीप उर्फ मदिया के पास रॉयल ट्रीट होटल मंडावा रोड सीतसर झुंझुनूं पर भेजा। जहां पर मुल्‍जिमान ने मन्‍दीप उर्फ मदिया, दीपक मालसरिया आदि के साथ योजना बनाकर संगठित रुप से डेनिस बावरिया के साथ मारपीट व तोड़फोड़ व अपहरण करके हत्‍या की वारदात को अंजाम दिया। इस प्रकार जितेन्‍द्र उर्फ जोनी द्वारा संगठित अपराध की वारदात को अन्‍जाम देने के लिए मंदीप उर्फ मदिया गैंग के लिए लड़के उपलब्ध कराने एवं गैंग मे शामिल करा कर रुपए कमाने के लिए दुष्‍प्रेरित करने के रुप में मुख्‍य सूत्रधार की भूमिका सामने आने पर जितेन्‍द्र उर्फ जोनी को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। जिसे न्‍यायालय पेश कर पांच दिन को पुलिस रिमाण्‍ड प्राप्‍त किया जाकर गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here