डूंडलोद।डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद के छात्रों ने तैराकी कोच पवन के निर्देशन में बिरला स्कूल पिलानी में आयोजित 69वीं तैराकी प्रतियोगिता में धमाकेदार शुरूआत करके आठ सिल्वर तथा तीन ब्रॉन्ज मैडल जीते। 14 वर्षीय छात्र वर्ग में छात्र प्रिंस कृष्णियां ने चार सिल्वर, आदित्य लोहिया ने दो सिल्वर, नक्श कुमार ने एक सिल्वर व दो ब्रॉन्ज तथा आशीष ने एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मैडल जीते। छात्र प्रिंस कृष्णियां का उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। छात्रा वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छात्रा अंशु तथा माही सैनी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। विद्यालय की छात्र व छात्रा वर्ग की बास्केटबॉल टीम ने अपने-अपने ग्रुप में मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्राचार्य धनंजय लाल ने विद्यालय के खिलाड़ियों एवं कोच रमेश जांगिड़, कैमेयी, विनीत अधिकारी, अंजली धायल, देवेंद्रसिंह व पवन को बधाई देते हुए कहा कि खेलों में इस प्रकार की उपलब्धि खिलाड़ियों के अथक परिश्रम, अनुशासन व कोचों के मार्गदर्शन से ही संभव हो पाई है। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने कहा कि ये सभी खिलाड़ी इसी प्रकार प्रदर्शन को दोहराते हुए एक न एक दिन देश को गौरवान्वित करेंगे।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री