चिड़ावा।चिड़ावा ग्रामीण मंडल ने औजटू ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा सत्यनारायण भगवान के मंदिर से शहीद सुरेंद्र सिंह धत्तरवाल के शहीद स्मारक तक 100 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली। मंडल अध्यक्ष विकास स्वामी की अध्यक्षता में डीजे के साथ जोश वह उत्साह से रैली निकाली। रैली के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दहिया थे। विशिष्ठ अतिथि तिरंगा यात्रा मंडल प्रभारी डॉ. बीएल वर्मा, तिरंगा यात्रा के विधानसभा सह संयोजक बाबूलाल वर्मा, गौरव सेवा समिति के शीशराम डांगी, कैप्टन कुलदीप मान, सूबेदार नंदकिशोर, ब्रह्मानंद रोहिल्ला, यात्रा के सह संयोजक सुरेश डांगी रहे। क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक, ग्रामीण, स्कूली बच्चों के एवं महिलाओं ने बढ चढ़कर यात्रा में जोश के साथ भाग लिया। यात्रा के समापन पर मुख्य अतिथि, शहीद के परिवारजन, अतिथियों एवं ग्रामवासियों द्वारा शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद सुरेंद्र सिंह धतरवाल की बहन ने शहीद प्रतिमा की कलाई के राखी बांधी। मुख्य अतिथि द्वारा शहीद के पिता रामस्वरूप का माला एवं शॉल उठाकर सम्मान किया। अंत में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान करके यात्रा का समापन किया गया। इस यात्रा में मदन डारा पार्षद, सुभाष शर्मा ओजटू, निरंजन स्वामी, लीलाधर डांगी, हजारीलाल डांगी, उमरावसिंह डांगी, राजपाल खुड़िया, दयाराम धतरवाल, मुदित शर्मा, पूनम नरूका, संजय शास्त्री, प्रेम सैनी, संदीप डांगी, राजेंद्र पूनियां, निम्मी धतरवाल, विजय धतरवाल, हरलाल डांगी सहित सैंकड़ों ग्रामवासी रैली में साथ रहे।