हनुमानगढ़। बैंक ऑफ इंडिया की हनुमानगढ़ टी टाउन शाखा ने बैंक के 119 वें स्थापना दिवस के अवसर पर किसानों और अन्य रिटेल कैटेगरी के ग्राहकों को ऋण वितरित कर उत्सव मनाया। इस दौरान शाखा ने स्थानीय आर्थिक विकास में योगदान देते हुए कृषि और अन्य क्षेत्रों में वित्तीय सहायता प्रदान की। कार्यक्रम में लाभार्थी किसान और व्यवसायी और बैंक के ग्राहक शामिल हुए । इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय से कई नई योजनाओं की घोषणा की गई। इनमें स्टार समृद्धि होम लोन जो खासकर वेतनभोगी वर्ग के लिए है, बीओआई मर्चेंट पोर्टल, रुपे भारत क्रेडिट कार्ड, और ओमनी नियो बैंकिंग ऐप जैसी सेवाओं की शुरुआत की गई। इसके साथ ही बैंक ने 38 नई शाखाओं का भी उद्घाटन किया।शाखा प्रबंधक कविश कुमार ने बताया कि इन नई योजनाओं और सेवाओं का उद्देश्य ग्राहकों को डिजिटल और वित्तीय सेवाओं से जोड़कर उनकी आर्थिक उन्नति में सहयोग देना है । विशेष रूप से स्टार समृद्धि होम लोन योजना वेतनभोगी वर्ग के लिए आसान विकल्पो के साथ तैयार की गई है, जिससे वेतनभोगी वर्ग को अपने घर का सपना पूरा करने में मदद मिलेगी ।