बैरासर राजगढ के अतुल पूनिया ने चूरू व राजस्थान को गौरवान्वित किया

0
1034

चूरू। 02 जनवरी से 06 जनवरी, 2020 तक मंगलोर (कर्नाटक) में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय एथलेटिक चैम्पियनशिप की 3 हजार मीटर स्टीपलचेज में अतुल पूनिया ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर चूरू जिले के साथ-साथ राजस्थान का नाम रोशन किया है।
जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने बताया कि अतुल पूनिया ने 4 वर्षो एथलेटिक्स का अभ्यास कर रहा है। वर्ष 2016 में पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कास्य पदक, वर्ष 2019 में नेशनल क्रास कंट्री में रजत पदक जीता एवं पिछले 10 माह से कर्नाटक में तैयारी कर रहा है। अतुल पूनिया गावं बैरासर, तहसील राजगढ का निवासी है। अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय कि एथलेटिक चैम्पियनशिप 3 हजार मीटर स्टीपलचेज में मात्र 4 सैकेंड से नया कीर्तिमान बनाने से चूक गया। पूनिया का कहना है कि उसका सपना ओलम्पिक में पदक प्राप्त कर राष्ट्र का नाम रोशन करना है। जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने होनहार एथलीट अतुल पूनिया के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए बधाई देकर शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here