जयपुर एयरपोर्ट से हुई ‘राजस्थान रनवे फेस्टिवल 2025’ की भव्य शुरुआत

0
225

लोक-संस्कृति, संगीत और कलाओं को समर्पित नौ दिवसीय उत्सव का शुभारंभ

जयपुर। राजस्थान की गौरवशाली लोक-संस्कृति, संगीत और परंपराओं को समर्पित ‘राजस्थान रनवे फेस्टिवल 2025’ का भव्य शुभारंभ शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट से हुआ। इस नौ दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन की शुरुआत पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने विधिवत उद्घाटन कर की। इस भव्य उत्सव का आयोजन भारत क्रिएशन की ओर से कुणाल डीडवानिया द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मायड़ भाषा, लोककला और परंपराओं को जनमानस से जोड़ना और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से परिचित कराना है।

लोक कलाकारों ने मोहा मन

उद्घाटन अवसर पर मुकुंदगढ़ के लोक गायक संजय, कुरजा म्यूजिक ग्रुप, लोक गायिका अनीता डांगी, और प्रसिद्ध भवाई नृत्यांगना शहनाज़ फोगा ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस आयोजन में आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी डॉ. भूपेन्द्र सिंह, एडीजी व आरपीए निदेशक एस. सेंगाथिर, एवं दैनिक भास्कर के संपादक तरुण शर्मा सहित कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मायड़ संस्कृति को समर्पित पहल

इस अवसर पर वक्ताओं ने राजस्थान की समृद्ध परंपरा और भाषा-संस्कृति के संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।पूरे कार्यक्रम का सशक्त संचालन अमित मंगलहारा ने किया।

मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड | सांसद घनश्याम तिवाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस | PM Modi Achievements 2025

Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here