सेनानियों के त्याग से ही हम मना रहे आजादी का अमृत महोत्सव : पायल सैनी

0
316

चूरू। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सवाई माधोपुर की ओर से चूरू बालिका महाविद्यालय के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत प्रदर्शनी का समापन मंगलवार को समारोह नगर परिषद सभापति पायल सैनी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभापति पायल सैनी ने कहा कि आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरांगनाओं के संघर्ष एवं बलिदान के कारण ही हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। नए भारत का निर्माण तभी संभव है जब हम देश को स्वच्छ बनाएं और बेटियों की शिक्षा पर ध्यान दे एवं उनके कौशल का विकास कर आत्मनिर्भर बनाएं।बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एल एन आर्य ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन महाविद्यालय परिसर में आयोजित किए जाने से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने आयोजन के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी संजय बूलचंदानी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में बडा उत्साह देखने को मिला।राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबंधक अमित कुमार रील ने प्रधानमंत्री कौशल विकास एवं ग्रामीण स्तर की पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि विभाग की सुपरवाइजर रेणु ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सिंचाई योजना, उद्यान एवं खेती हेतु फव्वारा सिस्टम लगाने के लिए अनुदान एवं मिलने वाले ऋण के बारे में भी जानकारी दी। राजकीय लोहिया कॉलेज के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट हेमंत मंगल ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से सभी योजनाओं की नवीनतम जानकारी प्रदर्शित की गई है जो निश्चित रूप से विद्यार्थियों और आमजन के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।प्रदर्शनी में मंगलवार को आदर्श विद्या मंदिर एवं राजकीय बागला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय लोहिया कॉलेज के एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों के साथ चूरू मुख्यालय की आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छात्राओं के बीच फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान एवं जल संरक्षण पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई । 6 से 8 फरवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव, आर्थिक बजट वर्ष 22 -23, स्वच्छ भारत अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत, सब को निशुल्क कोरोना वैक्सीन, कृषि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, फिट इंडिया आयुष्मान भारत एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पेनलों , डिजिटल माध्यमों साथ विभिन्न मनोरंजन क्षेत्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी में आने वाले विद्याार्थियों, महिलाओं एवं आमजन ने फिट इंडिया के तहत साइकिलिंग ज़ोन एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत लगाए गए गेमिंग जोन का भी उत्साह पूर्वक आनंद भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here