चूरू। संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की पहली बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद राहुल कस्वां की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति सचिव जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, आरटीओ राजीव कुमार, एआरटीओ मथुरा प्रसाद, डीटीओ राजेश स्वामी आदि ने भाग लिया और सड़क हादसों की रोकथाम पर समुचित विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मिलकर अधिक सड़क हादसों वाले स्थानों को चिन्हित कर लॉन्ट टर्म एवं शॉर्ट टर्म प्लान बनाएं ताकि इन हादसों पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएं जा सकें और सरकार से बजट की मांग की जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित एंबुलैंस वाहनों का भौतिक सत्यापन करें कि उनमें जरूरी संसाधन हैं अथवा नहीं। जिले के सभी ट्रोमा सेंटर की एप्रोच रोड को दुरुस्त किया जाए और ट्रोमा सेंटर समुचित ढंग से संचालित हो, यह सुनिश्चित करें। जिले में 22 जनवरी के लिए रिफ्लेक्टर आदि के लिए अभियान चलाया जाए, जिसमें संबंधित विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों की समुचित भागीदारी रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हों। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट से कहा कि महानरेगा में सड़क किनारे झाड़िया हटाने के कच्चे काम लिए जाएं ताकि ग्रामीण सड़क पर हादसों की संभावना नहीं रहे। प्रत्येक ग्राम पंचायत कम से कम एक कार्य इस प्रकार का अवश्य प्लान में शामिल करे।सांसद कस्वां ने जिलेभर में चिन्हित ब्लैक स्पॉट की चर्चा करते हुए डोकवा में आरओबी के साथ की सर्विस रोड पर डामरीकरण की जरूरत बताई और कहा कि स्कूलों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी जानी चाहिए।चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने जिला मुख्यालय पर सड़क पर हुए अतिक्रमणों पर चिंता जाहिर की। रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि एवं सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने अपने-अपने क्षेत्र के दुर्घटना संभावित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना रोकथाम के लिए अधिक संवेदनशीलता से प्रयास किए जाने की जरूरत है।इस दौरान एएसपी योगेंद्र फौजदार, जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, सुजानगढ़ डीटीओ देवानंद, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, सीडीईओ संतोष महर्षि सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।