चूरू। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के पिता स्वं. ठाकुर उत्तम सिंह राठौड़ की 9 वी पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राजकीय भरतिया अस्पताल में रोगियों को फल वितरित किये तथा चूरू की पिंजरापोल हनुमानगढ़ी गौशाला आदर्श विद्या मंदिर गौशाला सहित चूरू की सभी गौशालाओ में गायों को गुड़ खिलाया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणीसदस्य व पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि स्वर्गीय उत्तम सिंह जी राठौड़ सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी थे उनका जीवन सादा जीवन उच्च विचार की अवधारणा पर आधारित था । पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ वासुदेव चावला ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन सेवाभावी रहा उच्च पद पर रहते हुए उन्होंने आमजन की सेवा के लिए समर्पण भाव रखा। पूर्व जिला अध्यक्ष बसन्त शर्मा ने उनसे जुड़े संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने संस्कार युक्त जीवन जिया उनके द्वारा दिए संस्कार आज भी हमको प्रेरणा दे रहे हैं।इस अवसर पर जिला उप प्रमुख महेंद्र सिंह न्योल प्रधान दीपचंद राहड़ मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी जिला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा पदम सिंह राठौड़ विमला गढ़वाल मोहन जी गढ़वाल सुशील लाटा इंजीनियर रविआर्य जिला आई टी सह संयोजक सुरेश मिश्रा,सत्तार खान चंद्र प्रकाश शर्मा सुनील खटीक राजेश माटोलिया प्रकाश नायक कमल सैनी महेंद्र चौबे ममता जोशी जगदीश मेघवाल असलम डायर अख्तर खान बाबू टेलर इरशाद भाटी धर्मेंद्र श्योराण अजय तवर अशोक तंवर सचिन जांगिड़ गजानंद गौड़ मुकेश प्रजापत जेपी प्रजापत राजीव शर्मा मनोज सैनी आबिद खान रवि दाधीच कपिल रक्षक करणी सिंह रायपुरिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की । संचालन मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत ने किया ।