जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत दिए गए लक्ष्यों को तत्काल पूर्ण करने के लिए vसमुचित रणनीति बनाकर कार्य करें ताकि सरकार की मंशा के अनुसार मिशन का लाभ समयबद्ध ढंग से आमजन को मिले।
जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन अंतर्गत आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल संबंध कार्यो की प्रगति समीक्षा की और विलेज लेवल प्लान के साथ-साथ ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता समितियों के खाते खुलवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान वाणी संस्थान द्वारा बैंक खाते खुलवाए जाने की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि जल्दी से जल्दी सभी समितियों के खाते खुलवाएं। जिला कलक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों सहित घर-घर कनेक्शन को लेकर निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा मिशन अंतर्गत प्रस्तावित परियोजनाओं को स्वीकृत करवाएं, स्वीकृत परियोजनाओं को शीघ्र शुरू करें और अधूरे कार्यों को जल्दी पूरा करेंं।।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.नायक ने जल जीवन मिशन अन्तर्गत हर घर जल संबंध के लिए स्वीकृति योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जिले में वृहद परियोजनाओं के अतिरिक्त 114 योजनाएं स्वीकृत हैं जिनसे 230 ग्रामों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है। इसके विरूद्ध अभी तक 23 योजनाओं से 33 ग्रामों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त शेष 643 ग्रामों को 3 वृहद परियोजनाओं के माध्यम से मार्च, 2024 तक लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता एमएम सिंघवी, कूषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डीपीएमयू से एचआरडी सलाहकार राजूराम शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।।