किराया बढाने की मांग, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
769

चूरू। पेट्रोलियम पदार्थों की बढती कीमतों के चलते यात्री भाडे में वृद्धि की मांग को लेकर जिला आटो चालक संघ के सदस्यों ने संरक्षक देवीसिंह शेखावत के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। शेखावत ने बताया कि एक तरफ जहां डीजल की बढती कीमते हमें परेशान किए है वहीं दूसरी तरफ शहर की क्षतिग्रस्त सडके भी परेशानी का सबब बनी हुई है। टूटी सडकों के चलते आटो का मेंटिनेस खर्च बढ जाता है।उन्हौंने बताया कि सन् 2014 के बाद से अब तक आटो के यात्री भाडे में वृद्धि नहीं की गई है जबकि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमते आसमान छू रहीं हैं, जिसके चलते आटो चालक व मालिक की बचत नगण्य हो गई है।उन्हौंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से हमने हमारी समस्याओं से अवगत करवाते हुए बढे किराए की सूची प्रशासन को सौंपी है।यूनियन की मांग है कि शहर की टूटी सड़कों की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए तथा यात्री भाडे में वृद्धि की जाकर आटो चालकों व मालिको को राहत प्रदान की जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष मनवर खां, सचिव करणी सिंह, सोमदत्त शर्मा, सुनील चोटिया, दयाशंकर, गुलाम हुसैन, राजु बांगड़, सांवर सिंह, जंगशेर खां, किशन जोशी, रमजान खां, बिलाल हुसैन व धनपत सिंह सहित समस्त संघ के पदाधिकारी मौजूद थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here