चूरू। स्थानीय द्वितीय राज बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसी अधिकारियों की लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार द्वारा मीटिंग ली गई जिसका उद्देश्य आगामी सत्र में होने वाली एनसीसी भर्ती तथा अन्य विभिन्न मुद्दे रहे कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने सभी एनसीसी अधिकारियों को उनकी जायज समस्याओं को त्वरित गति से सुलझाने का आश्वासन दिया तथा भविष्य में और अधिक सामंजस्य के साथ एनसीसी गतिविधियों के संचालन पर बल दिया।इस मीटिंग में एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार कैप्टन डॉ सत्येंद्र शर्मा कैप्टन डॉ शीशराम कस्वा लेफ्टिनेंट डॉ हेमंत मंगल लेफ्टिनेंट डॉक्टर बी एल मेहरा लेफ्टिनेंट नवीन कुमार लेफ्टिनेंट अविनाश अग्रवाल डॉ अरुण कुमार अयाज अहमद विजय स्वामी हवा सिंह मोगा विष्णु सिंह राठौड़ आदि एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे मीटिंग के सफल संचालन में सूबेदार मेजर शांत बहादुर लिंबू हेड क्लर्क शांतिलाल रक्षक किशन लाल सतपाल सिंह महेंद्र सिंह तथा सूबेदार भंवर आदि ने सहयोग किया।।