प्रतिभा नगर के कमल चोटिया ने अपनी ग्रीन वाटिका में कोचिया के पौधों से लिखे सभापति पायल सैनी, रियाजत खान, डॉ गौरी, कुमार अजय एवं अमजद तुगलक के नाम
चूरू। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान लोगों की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स को अनेक जगहों पर सम्मानित किया गया है लेकिन चूरू के प्रतिभानगर निवासी कमल चोटिया ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान का अनूठा तरीका निकाला है। उन्होंने अपनी ग्रीन वाटिका में कोचिया पौधों से चुनिंदा कोरोना वॉरियर्स के नाम लिखकर उनका अभिनंदन किया है।
कमल चोटिया ने अपनी बगीची में अपनी मेहनत से कोरोना वॉरियर्स के रूप में सभापति पायल सैनी, गांधी-150 के चूरू संयोजक रियाजत खान, पीएमओ डॉ एफएच गौरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय एवं आरजे ब्लड हैल्पलाइन के जिलाध्यक्ष अमजद तुगलक का नाम कोचिया के पौधों उगाकर लिखे हैं। गुरुवार को सभापति पायल सैनी को चुनरी ओढाकर एवं रियाजत खान, पीएमओ एफएच गौरी एवं कुमार अजय को साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर सभापति पायल सैनी ने कहा कि कोरोना के दौरान चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सभी वर्गों के लोगों ने
सामूहिकता की भावना से प्रयास किए और सबके प्रयास से ही स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कमल चोटिया की सराहना करते हुए कहा कि उनका सम्मान करने के अनूठे ढंग से प्रभावित किया है। रियाजत खान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए अभी से ही प्रयास करने की जरूरत है। खासकर हम सभी को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे परिवार में और आसपास के सर्किल में कोई वैक्सीन से वंचित नहीं रहे। पीएमओ गौरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर हम सभी के लिए भयावह थी। ऎसे समय में एक-एक मरीज को लेकर चिंता होती थी। तमाम प्रयासों के बावजूद, बहुत से लोग इस अवधि में काल के ग्रास भी बने। हम सभी को देखना है कि भविष्य में इस तरह के संकट का सामना नहीं करना पड़े। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि जन-जागरुकता इस बीमारी से लड़ने का बड़ा हथियार है और अंततः हमें पहला सुख निरोगी काया की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर लेना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अक्सर हमारी लापरवाही हमारी रूग्णता का कारण बनती है और यही वह पहलू है जो हमें बताता है कि हम जागरुक रहकर काफी बीमारियों से बच सकते हैं।
कमल चोटिया ने बताया कि जिन लोगों ने कोरोना के दौरान किसी भी प्रकार से लोगों की सहायता की, उनमें से कुछ लोगों को चुनकर उन्होंने यह सम्मान किया है। इस दौरान वार्ड पार्षद उषा सैनी, पवन शर्मा, विश्वनाथ सैनी, जितेंद्र चोटिया, मंगतूराम बागड़ा, अनूप, सुरेंद्र, उर्मिला, अंकित, कविता, दीपिका, अदम्या, भावी, शिवा चोटिया आदि मौजूद रहे।