रतननगर की इंदिरा रसोई में हर सोमवार मिलेगी स्पेशल डाईट

0
526

ईओ द्वारका प्रसाद ने ली रसोई संचालको की बैठक

रतननगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोई भी भूखा नहीं सोये की भावना के अनुरूप संचालित चूरू के रतननगर की इंदिरा रसोई में अब हर सोमवार भोजन करने वाले जरूरतमंदो को स्पेशल डाईट खाने में दी जायेगी। यह बात यहाँ नगरपालिका में बुधवार को ईओ द्वारका प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इंदिरा रसोई संचालकों की बैठक में रतननगर की रसोई संचालक संस्था हर्षित सेवा समिति राणासर बीकान, सरदारशहर के संचालको ने बैठक के दौरान कही। बैठक में बताया गया कि ज्यो-ज्यो कोरोना काल का असर कम होता जा रहा है वेसे-वेसे ही इंदिरा रसोई के लाभार्थियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। उन्होनें बताया कि जुलाई माह की तुलना में अगस्त माह में लाभार्थियों की संख्या करीब-करीब दुगनी रही। बैठक में ईओ द्वारका प्रसाद ने संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि इंदिरा रसोई में मिलने वाले भोजन की गुणवता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जावेगा इंदिरा रसोई में भोजन करने वाले लाभार्थी को ऐसा महसुस हो कि वह अपने घर पर ही खाना खा रहा है ऐसा माहोल तैयार करना होगा तभी मुख्यमंत्री की इस योजना को अमली-जामा पहनाया जा सकेगा। उन्होनें कहा कि इंदिरा रसोई के व्यापक प्रचार-प्रसार की भी आवश्यकता है उन्होनें कहा कि लोगों को प्रेरित करें कि वे अपने किसी भी खुशी के अवसर पर जरूरतमंदो को इंदिरा रसोई के माध्यम से न केवल खाना खिला सकते है बल्कि स्वयं भी परिवार एवं मित्रजनों के साथ इंदिरा रसोई में खाना खा सकते है। बैठक में सीओ डॉ. नवीन कुमार शर्मा, तेज कुमार कनिष्ठ सहायक एवं प्रभारी इंदिरा रसोई, किशन उपाध्याय पीआरओ, रसोई संचालक गिरधारीलाल एवं तेजपाल व इंदिरा रसोई कम्प्यूटर ऑपरेटर रूचिर शर्मा आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here