चूरू। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने बुधवार को जिले के नागरिकों को प्रशासनिक सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा तैयार जीपीआरओएम एप का शुभारंभ किया।
जिला कलक्टर ने इस दौरान जिला परिषद सभागार में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप के माध्यम से जिले के नागरिकों को प्रशासन एवं विभिन्न विभागों द्वारा लिए गए निर्णयों, बैठकों, कार्यों से संबंधित समाचार आदि उपलब्ध होंगे। एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी ने एप की विशेषताएं बताईं। इस दौरान विधायक मनोज मेघवाल, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम अभिषेक खन्ना, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।।