आगामी 11 अगस्त को पल्लू टोल प्लाजा पर आयोजित होगी किसान पंचायत-किसान नेता करेंगे संबोधित
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आज 9 अगस्त को पूरे देश में मोदी गद्दी छोड़ो अभियान का आगाज किया गया उसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ की अगुवाई में हनुमानगढ़ की धान मंडी में हजारों हजार किसान मजदूरों ने इकट्ठा होकर पूरी एकजुटता से मोदी गद्दी छोड़ो का नारा बुलंद किया हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में आयोजित हुई किसान मजदूरों की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं किसान नेता अमराराम ने कहा कि देश का किसान लगातार 8 महीने से दिल्ली के वाडरर्स को घेर कर बैठा है,700 से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत दे दी हैं लेकिन मोदी सरकार के कान पर जूं भी नहीं चल रही है,और वही भारतीय जनता पार्टी रोज नए-नए हथकंडे अपनाकर किसान आंदोलन को कमजोर करने की निरंतर साजिश रच रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की साजिशों को देश का किसान कामयाब नहीं होने देगा किसान नेता अमराराम ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून नहीं बन जाता तब तक यह लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।
किसान मजदूरों की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं वयोवृद्ध किसान नेता हेतराम बेनीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इलाके में किसानों के द्वारा शांतिपूर्ण किए जा रहे आंदोलन में जातिवाद का जहर घोलना चाहती है लेकिन हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर क्रांतिकारियों का इलाका है और सभी मे पूरा आपसी भाईचारा है,भाजपा के ऐसे मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएंगे, वहीं भाजपा पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह की घटिया हरकतों से बाज आए वहीं उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों का विरोध तीनों काले कृषि कानूनों को लेकर है जो निरंतर जारी रहेगा किसान नेता हेतराम बेनीवाल ने कहा कि किसानों के पवित्र आंदोलन को कमजोर करने के नापाक मंसूबों को कतई कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और जब तक तीनों काले कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून नहीं बन जाता तब तक हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर में भारतीय जनता पार्टी एवं उनके नेताओं का राजनीतिक विरोध निरंतर जारी रहेगा। विशाल किसान मजदूर जनसभा को संबोधित करते हुए किसान नेता पृथ्वीपाल संधू ने कहा की भाजपा ओछी सोच से किसान आंदोलन को कमजोर करने का निरंतर षड्यंत्र रच रही है लेकिन भाजपा के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे और देश का किसान अपनी मांगे मनवा कर रहेगा किसान नेता पृथ्वीपाल संधू ने कहा की पूरे देश का किसान पूरी एकजुटता के साथ इन तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है निश्चित रूप से देश के अंदर 70 परसेंट से ज्यादा तबका किसान वर्ग है और अब देश का किसान मजदूर वर्ग इन तीनों काले कृषि कानूनों को वापस करवा कर ही दम लेगा,वही किसान नेता पृथ्वी पाल संधू ने कहा कि केंद्र सरकार को एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून भी निश्चित रूप से बनाना होगा। वही विशाल किसान मजदूर जनसभा को संबोधित करते हुए किसान नेता रामेश्वर वर्मा,किसान नेता डॉ सौरभ राठौड हनुमानगढ़,किसान नेता रेशम सिंह मानुका ने कहा कि भाजपा के नेता कार्यकर्ता चाहे किसानों पर राडो से हमले करें या लाठियों से हमले करें या गोलियों से हमले करें लेकिन देश का किसान इन लाठी गोली वाले भाजपा नेताओं से डरने वाला नहीं है देश का किसान भारतीय जनता पार्टी के सत्ता के मद में चूर नेताओं का मुकाबला करेगा,और जब तक तीनों काले कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून नहीं बन जाता तब तक इलाके में किसानों का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। रहेविशाल किसान मजदूर जनसभा को संबोधित करते हुए महिला किसान नेत्री चंद्रकला वर्मा,रमनदीप कौर,जसमीत कौर,कमला मेघवाल ने कहा की अब इलाके में निरंतर मजबूत होते जा रहे किसान आंदोलन में मातृशक्ति की भूमिका भी पूरी मजबूत हो चुकी है और अब इलाके की मातृशक्ति भाजपा के नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देगी महिला नेत्रियों ने दो टूक कहा कि यह तीनों कृषि कानून देश के किसान और किसानी को बर्बाद कर देंगे इसलिए देश की किसानी को बर्बादी से बचाने के लिए इन काले कानूनों को रद्द करवा करके ही दम लेंगे एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून भी केंद्र सरकार को बनाना होगा। वही किसान मजदूर जनसभा को संबोधित करते हुए किसान नेता रघुवीर वर्मा,किसान नेता अवतार सिंह बराड़,किसान नेता गुरुपरविंदर सिंह मान,किसान नेता गौरीशंकर थ्योरी,किसान नेता लखबीर सिंह गुरुसर,मनप्रीत सरां एवं विक्रम नैण ने कहा इलाके का किसान शांतिपूर्ण तरीके से तीनों काले कृषि कानूनों के खिलाफ निरंतर आंदोलनरत है लेकिन भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बार-बार किसानों को उकसाने का षड्यंत्र रच रहे हैं लेकिन इलाके का किसान उकसने वाला नहीं है और जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून नहीं बनता तब तक उनका आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। विशाल किसान मजदूर जनसभा को श्रमिक नेता आत्मा सिंह,श्रमिक नेता सतपाल दमड़ी,श्रमिक नेता बहादुर सिंह चौहान,किसान नेता सुरेंद्र शर्मा,युवा किसान नेता करणवीर सिंह बराड़,अमन घुम्मन,सुखराज सिंह दंदीवाल,अशोक सिहाग राधेश्याम,रूलदू सिंह नक्षत्र सिंह,किसान नेता गोपाल बिश्नोई,राजू साहू जोड़किया,बलविंदर सिंह,गुरजीत सिंह,मनीराम मेघवाल,सद्दाम हुसैन,रोड़ावाली,चरणजीत सिंह पीलीबंगा,चरनप्रीत सिंह शेरगढ़,राय साहब चाहर,मनीष मक्कासर,चंद्रशेखर भादू,बूटा सिंह जंडावाली,ममता परनामी,लखबीर सिंह सतीपुरा,गुरलाल सिंह सतीपुरा,सुखमंदर सिंह,
बलदेव मक्कासर,वेद मक्कासर,जगजीत सिंह जग्गी,रविंद्र सिंह चक ज्वालासिंह वाला,वीरेंद्र सिंह चक ज्वालासिंह वाला,रामप्रताप भांभू,सुखविंदर सिंह,तरसेम सिंह आदि ने भी संबोधित किया। विशाल किसान मजदूर जनसभा के बाद हजारों ट्रैक्टर रैली के रूप में हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर पर केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम का ज्ञापन सौंपा। साथ ही विशाल किसान मजदूर जनसभा में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 11 तारीख को सुबह 10:00 बजे पल्ल्रू टोल प्लाजा पर किसान सभा आयोजित की जाएगी एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 15 अगस्त को पूरे जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जाएंगी।विशाल किसान मजदूरों की विशाल जनसभा मे देवीलाल मटोरिया,राजकुमार यादव,महेंद्र ओझा,मोहम्मद हारुन भाटी,ओम प्रकाश नायक,मन्ना नंबरदार हंसलिया,सुखपाल सिंह खरलिया,भोला नेहरा,राजेंद्र फतेहगढ़,आमिर खान,राजदीप बराड,सर्वजीत सिंह,राम कुमार नायक,गुरलाल सिंह,गुरजीत भुल्लर जंडावाली,दिनेश गोदारा,उग्रसेन साहू,आसिफ जोइया,ईशाक खान,गुरप्रीत भुल्लर,युधिष्ठिर शर्मा,देवेंद्र जांगू सहित अन्य हजारों किसान मजदूर मौजूद रहे।