पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों का विरोध

0
412

राष्ट्रिय मजदूर कांग्रेस (इंटक) का प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान

चूरू । पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर एवं राष्ट्रिय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज के निर्देशनुसार राष्ट्रिय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में नई सड़क स्थित खेमका पेट्रोल पंप पर जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इकट्ठा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध जताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग भी की। इस मौके पर राष्ट्रिय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने संबंधी मांग पत्र पर आमजन से हस्ताक्षर करवाए और कहा कि कोरोना संकट के दौर में आमजन लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है। पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से आमजन का बजट बिगड़ गया है इसका परिणाम है कि महंगाई लगातार बढ़ रही है इसलिए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ संगठन ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना में गरीबों को मुफ्त सिलेंडर बाँट कर गैस के दाम बढ़ा दिए ताकि गरीबों का शोषण आसानी से हो सके और इस शोषण से बचने के एक ही उपाय है मोदी हटाओ कांग्रेस लाओ। इसी क्रम में बोलते चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश सह संयोजक डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल के भाव अपने चरम पर हैं। ऊपर से महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है अतः प्रदेश में प्रत्येक जिला स्तर पर महंगाई हटाओ पंखवाडे के अंतर्गत पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया गया है और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग उठाई है। इस मोके पर पर्यावरण प्रकोष्ठ के सह संयोजक मुस्ताक खान, इंटक के प्रदेश सचिव पुष्कर दत्त शर्मा, पीएचडी इंटक अध्यक्ष संजय गुर्जर, जिला महामंत्री आयूब खान, विजेंदर सिंह, बाबूलाल गेहलोत, बाबूलाल सैनी, फुला राम, शंकर प्रजापत प्रकश शर्मा, शमशेर खान, आबिद मोइल, राधेश्याम, जुब्बेर खान, आसिफ, मदन लाल आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here