घांघू । बीरबल नोखवाल ग्राम पंचायत घांघू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और विधि सत्संग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नारी सशक्तिकरण विषयक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित होगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए वरिष्ठ विधि अधिकारी एडवोकेट धर्मपाल शर्मा व समाजसेवी महावीर नेहरा ने बताया कि ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण का आयोजन स्थानीय पशु चिकित्सालय के पास प्रात: 9 बजे किया जाएगा। साथ ही सामुदायिक भवन में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित होगा।